HEADLINES

बिलासपुर :कार सवार के साथ मार पिट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कार सवार के साथ मार पिट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मारपीट के साथ-साथ कार में तोड़फोड़ भी की थी, घटना 24 नवंबर 2024 की रात की है जहां थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मन्नू चौक पर प्रार्थी तरनजीत सिंह नोत्रा (23 वर्ष) अपने वाहन क्रमांक CG10/BJ1707 से हेमू नगर शादी में जा रहे थे। कार मोड़ते समय प्रार्थी ने तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को देखकर सतर्कता बरती और अपनी कार रोक दी, जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई। हालांकि, इस सावधानी का आरोपियों ने गलत अर्थ निकाला और प्रार्थी के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने न सिर्फ प्रार्थी को शारीरिक चोट पहुंचाई,बल्कि उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 562/24 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर 25 नवंबर को आरोपी 1. मौसम बोले: पिता स्व. भोले शंकर बोले, उम्र 25 वर्ष, निवासी मन्नू चौक, टिकरापारा। 2. आशीष पानिकर: पिता स्व. दिलीप पानिकर, उम्र 27 वर्ष, निवासी दयालबंद, शिव मंदिर के पास।को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कृत्य को देखते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।



इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक व्ही.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, गोकूल जांगड़े, सैय्यद नूरूल कादिर और राहुल जगत का विशेष योगदान रहा।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!