बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के रेलवे में खुले आम चाकू बाजी की घटना सामने आई है स्कूल के पास छेड़खानी के एक मामले में विवाद इस हद तक बढ़ गया कि युवकों ने एक नाबालिग लड़के और उसके पिता पर हमला कर दिया। हमलावरों ने नाबालिग के पिता विष्णु प्रसाद पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार को यह घटना रेलवे स्कूल के सामने घटी। पीड़ित पक्ष के अनुसार बाहरी लड़के लंबे समय से उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहे थे।
घटना वाले दिन भी उन्होंने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया।जब इस पर युवती के नाबालिग भाई ने आपत्ति जताई, तो हमलावर लड़कों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। नाबालिग की पिटाई की खबर सुनकर उसके पिता विष्णु प्रसाद मौके पर पहुंचे। वहां हमलावरों ने विष्णु प्रसाद पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। तोरवा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 105, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर मामले में शामिल दो संघर्षित बालक को अभिरक्षा में लिया है।