शक्ति। थाना मलखारोदा। सन् 2022 में चन्दा केशर उद्योग नगार से चोरी का फरार आरोपी को शहडोल से गिरफ्तार कर लिया है चोरी का ब्रेकर मशीन बरामद। विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 25.05.2022 को प्रार्थी लोकेश चन्द्रा पिता स्व० मोती चंद चन्द्रा उम्र 50 वर्ष साकिन नगझर जो कि अपने गाँव में ही चन्द्रा केशर उद्योग चलाता है कि उद्योग में आरोपी अजीत यादव द्वार माइनिंग खनन कार्य हेतु पोकलेन मशीन ठेका कार्य पर लगाया था जो कि पत्थर तोडने का ब्रेकर मशीन चन्द्रा केशर का लगाकर किराये से चला रहा था जो लगभग तीन-चार माह काम करने के पश्चात बरसात आने पर खनन कार्य बंद कर अन्यत्र जाने की बात बताकर आरोपी अजीत यादव द्वारा अपने पोकलेन मशीन में चन्द्रा केशर उद्योग का ब्रेकर मशीन कीमती 8,00000 रूपये को चारी कर ले जाने संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना मालखरौदा में आरोपी अजीत यादव के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पता तलाश किया जा रहा था आरोपी फरार था। कि प्रकरण पुराना होने तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा ०पु०से ०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर के दिशा निर्देश तथा उचित मार्गदर्शन पर मामले के आरोपी अजीत यादव पिता अनिल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन खैराट थाना खामपार जिला देवरिया (उ0प्र0) के पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता साजी हेतु टीम रवाना कर आरोपी को शहडोल म०प्र० में पता साजी कर मिलने पर आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका पत्थर तोडने का ब्रेकर मशीन कीमती 8,00000/ को आरोपी से शहडोल से बरामद कर आरोपी को गिर० कर धारा-379 भादवि के तहत दिनाँक 06.12.2024 को आरोपी को माननीय जे०एम०एफ०सी० न्यायालय में पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।