HEADLINES

नकली नोट छापने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

Mohammad Junaid Khan -CG Crime

बलौदाबाजार-भाटापारा । पुलिस द्वारा नकली नोट छापकर उसे बाजार में खपाने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश,पुलिस टीम द्वारा नकली नोट छापने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 1. भुवन साहू उर्फ़ भूपेश उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन 2. तुषाल साहू उर्फ़ सोनू उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन,पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को लवन बाजार जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर पकड़ा गया प्रारंभ में दोनों आरोपियों से क्रमश 500, 200 एवं 100 के नकली नोट सहित कुल ₹6400 का नकली नोट बरामद किया गया।

आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कागज आदि की सहायता से 100, 200 एवं 500 रूपये के नकली नोट छापने का करते थे काम आरोपियों की निशानदेही एवं पूछताछ पर विनायक नगर भाठागांव रायपुर में स्थित किराए के मकान से ₹2,26,000 का नकली नोट भी किया गया बरामद आरोपियों से नकली नोट बनाने में इस्तेमाल प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटर कागज एवं कुल ₹2,32,400 का नकली नोट बरामद कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!