{ Mohammad Junaid khan }- CG Crime
बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी। पहली घटना में, अशोक नगर निवासी उत्तम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके डीएलएस कॉलेज के पास स्थित मशरूम लैब के ऑफिस में चोरी हुई। घटना 6 दिसंबर की रात की है। सुबह 7 बजे उन्होंने देखा कि ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। प्रिंटर, कैमरा, हार्ड डिस्क, वायरलेस माइक, अडॉप्टर समेत 51,740 रुपये की कीमत का सामान चोरी हो गया। दूसरी घटना में, पूजा घाटगे ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में घुसकर किसी ने पीतल की मूर्तियां, हेडफोन, और चांदी की मूर्ति समेत 15,000 रुपये का सामान चुरा लिया।
चोरी की इन दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर शुभम यादव नामक व्यक्ति पर संदेह हुआ। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वहीं आरोपी शुभम यादव को उसके घर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी का सामान घर में छिपाकर रखने की बात कबूल की। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर शुभम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।