HEADLINES

तखतपुर :जुआ खेल रहे 07 जुवारी चढ़े पुलिस के हत्थे।

{मोहम्मद जावेद }-CG Crime

बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जूनापारा जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने पकड़ नगदी सहित मोटर साइकिल जब्त किया है। मिलीं जानकारी के अनुसार  जूनापारा चौकी अंतर्गत धुंधीमाई भैंसाझार जंगल में आदतन जूवादी अलग-अलग जगह बदलकर जुआ खेल रहे थे मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा छापा मार कर जंगल में जुआ खेलते पकड़ा गया । जुआरियों के पास से 14780 रुपए नगद जप्त कर लिया है। वहीं पुलिस को आते देख बाकी जुआरी जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस द्वारा भागे हुए जुआरियों की नाम पता कर रहे हैं। पकड़े गए जुआरियों में 1, रामपाल राजपूत पिता राम राजपूत उम्र (40) निवासी भाठापारा लोरमी। 2, राममिलन भट्टा पिता स्व रामनाथ भट्टा उम्र (88) निवासी रानीडेरा। 3, संजय उर्फ संजू कश्यप पिता कृष्णा कश्यप उम्र (23) निवासी नवागांव थाना लोरमी।



4, रोहित कश्यप पिता मदन लाल उम्र (44)निवासी लालपुर थाना लोरमी। 5, कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार जायसवाल उम्र (35) निवासी लोरमी।6, हरिशउलीम पिता अनंतराम उम्र (43) निवासी खटोलिया। 7 देवदत्त कश्यप पिता शंकर देवदत्त कश्यप उम्र (37) नवलपुर लोरमी। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!