बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए मोटरसाइकिल के माध्यम से शराब ले जाते हुए 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,1. भानु प्रताप रात्रे उम्र 35 साल निवासी ग्राम नवागांव थाना पलारी 2. लोकेश कोसले उम्र 29 साल निवासी ग्राम नवागांव थाना पलारी। दोनों आरोपियों को ग्राम गिधपुरी नहर पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपियों से ₹11,000 कीमत मूल्य का 100 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त। अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर होण्डा साईन मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त।