HEADLINES

बिलासपुर :मार्ग अवरोध करने वाले बसों पर धारा 285 की कार्यवाही।

बिलासपुर। मार्ग अवरोध करने वाले बसों पर धारा 285 के तहत की गई कार्यवाही रोड में खड़ी बसों को लाए गए थाने  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के आदेशानुसार रायपुर रोड एवं शहर के गुजरकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले ऐसे बसे जो सवारी उतरने और चढ़ाते समय यातायात बाधित करते हैं, उन पर कार्रवाई के निर्देश डी0एस0पी0 श्री शिवचरण सिंह परिहार को दिए गए है।



आदेश के परिपालन में आज यातायात के सहायक उप निरीक्षक श्री चंद्रदेव बीसी,प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह सिद्धू एवं स्टाफ द्वारा रायपुर रोड पर आवागमन करने वाले बस चालक जो की मुख्य सड़क मार्ग पर सवारी उतरते एवं चढ़ाने  से जाम की स्थिति निर्मित कर मार्ग में बाधा उत्पन्न करते हैं। इन बसों पर आज  BNS की धारा 285 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, बसों को सिरगिट्टी थाना एवं सिविल लाइन थाना में खड़ी कर कार्रवाई की गई।



इस संबंध में डी०एस०पी० परिहार ने बताया कि- बसों द्वारा समय-समय पर मुख्य सड़क मार्ग पर इस प्रकार से बाधा उत्पन्न किए जाने को बर्दाश्त न किए जाएंगे ,ट्रैफिक पुलिस की है पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा इन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!