बिलासपुर। जिले के मोपका स्थित रवि इन्क्लेव अपार्टमेंट में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक को बदमाशों ने देर रात आग के हवाले कर दिया। इस घटना से न केवल बाइक मालिक को बड़ा नुकसान हुआ, बल्कि यह सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है। घटना का पूरा घटनाक्रम पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के परसाडीह निवासी शिवपाल लहरे, जो निजी संस्थान में कार्यरत हैं, पिछले कुछ महीनों से अपने दोस्तों के साथ मोपका के रवि इन्क्लेव में किराए के फ्लैट में रहते हैं। शनिवार को शिवपाल और उनके दोस्त रिवर व्यू घूमने गए थे। शाम करीब पांच बजे वापस लौटने के बाद उन्होंने अपनी बाइक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी की और फ्लैट में चले गए। रात करीब दो बजे, अपार्टमेंट में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने शिवपाल को जगाकर सूचना दी कि उनकी बाइक जल रही है। यह सुनकर शिवपाल और उनके दोस्त तुरंत पार्किंग में पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
घटना के बाद, शिवपाल और उनके दोस्तों ने पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में एक व्यक्ति साफ तौर पर बाइक में आग लगाते और मौके से भागते हुए दिखा। शिवपाल ने इस घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।