मोहम्मद जुनैद खान
बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्तम बाजार सदर बाजार गोलबाजार जहां शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने आवश्यक वस्तुओं के क्रय करने प्रतिदिन आवागमन करते हैं, जिससे इस बाजार मार्ग में ट्रैफिक का दबाव अमूमन बना रहता हैं। इससे पूर्व में बढ़ते ट्रैफिक दबाव व सुगम यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग के लिए निरंतर श्रीमान पुलिस अधीक्षक (बिलासपुर) श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा प्रयासरत रहते हुए डी0 एस0 पी0 ट्रैफिक श्री शिवचरण सिंह परिहार को निर्देशित किया गया एवं ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई।
इसी क्रम में आज सी0 एस0 पी0 कोतवाली श्री अक्षत प्रमोद (IPS) एवं डी0एस0पी0 ट्रैफिक द्वारा कोतवाली थाना में कोतवाली थाना प्रभारी,सदर बाजार, गोल बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारी की बैठक ली गई जा कर बाजार में समान क्रय करने आने वाले वाहनों को नवनिर्मित मल्टीपार्किंग कोतवाली थाना मार्ग में पार्किंग किए जाने,किसी भी प्रकार के चार चक्का वाहन, तीन चक्का ऑटो आदि को कोतवाली की तरफ से प्रवेश नहीं दिया जा कर एकाकी (वनवे) मार्ग किया गया, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टॉपर लगाए जवान तैनात किए जाने पर सभी की सहमति के साथ आज संध्या से ही वनवे मार्ग किया गया।
इस संबंध में ट्रैफिक डी0एस0पी श्री परिहार ने बताया कि- गोल बाजार, सदर बाजार में आने वाले वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थान नवनिर्मित मल्टी पार्किंग में अपने वाहन पार्क करना सुनिश्चित करेंगे एवं सुगम यातायत में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे साथ ही ट्रैफिक का शहरी दबाव कम करने ऐसे वाहन चालक जो बाईपास के मार्ग का उपयोग ना कर शहर के भीतर से हो कर शहर से बाहर की ओर जाते हैं,ऐसे वाहन चालको को मोपका एवं तुर्काडीह,पेंड्रीडीह से यातायात के तैनात जवानों द्वारा डायवर्ड किया जाता हैं।