HEADLINES

बिलासपुर : धारदार चाकू और पिस्टल जैसा दिखने वाला स्टील का लाइटर से लोगो को डरा धमका रहे आरोपी गिरफ्तार।

Mohammad Junaid Khan


बिलासपुर। धारदार चाकू और पिस्टल जैसा दिखने वाला स्टील का लाइटर से लोगो को डरा धमका रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस ने कतियापारा निवासी आदतन अपराधी सुमित वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से धारदार चाकू और पिस्टल जैसा दिखने वाला स्टील का लाइटर बरामद किया गया है।


पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुमित वर्मा अपने पास अवैध हथियार लेकर लोगों को धमका रहा है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी सुमित वर्मा (उम्र 29 वर्ष, निवासी कतियापारा) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में उसके पास हथियारों के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सिटी कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि सुमित वर्मा के खिलाफ पहले से भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन मामलों को भी नए केस में संलग्न कर लिया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


कतियापारा क्षेत्र के रहवासी लंबे समय से सुमित वर्मा और उसके साथियों के कारण परेशान हैं। क्षेत्र में मारपीट, नशाखोरी और जुआ जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराधियों की धमकी के चलते वे थाने में शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। हाल ही में एक घटना में सुमित वर्मा ने दुकान बंद कर लौट रहे एक युवक पर हमला कर उसके गले की सोने की चेन लूट ली थी। पीड़ित जब शिकायत करने थाने गया, तो उसे जान से मारने की धमकी देकर वापस भेज दिया गया।


पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने इन मामलों को भी नए केस में संलग्न कर लिया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!