Breaking

बिलासपुर : आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

जुनैद खान –

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने जुआ और सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई, जिसमें ऑनलाइन सट्टे में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर ईदगाह चौक और मध्यनगरी चौक के पास दो व्यक्ति मोबाइल फोन के जरिए आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कमल लखवानी के पास से ₹700 नगद और एक मोबाइल तथा जय नागवानी के पास से ₹800 नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया। कुल ₹1500 नकद और दो मोबाइल फोन (कीमत ₹9000) जब्त किए गए।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————————————————————–

जब्त सामग्री
– 02 मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹9000)

– ऑनलाइन सट्टे के स्क्रीनशॉट और सट्टा पर्ची

– नकद राशि ₹1500
—————————————————————–
आरोपीयो के नाम

1. कमल लखवानी (24 वर्ष) पिता रमेश लखवानी, निवासी रामावेली के पास, चकरभाठा, बिलासपुर।

2. जय नागवानी (25 वर्ष) पिता अशोक नागवानी, निवासी चकरभाठा, बिलासपुर।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!