बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘प्रहार’ मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन और टैबलेट के बड़े सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस एवं ACCU टीम द्वारा इस अभियान में पुलिस ने 2,150 नशीले इंजेक्शन और 23,648 टैबलेट्स बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 31 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य रूप से सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे शामिल हैं, जो मिनी बस्ती, बिलासपुर में अपने परिवार के साथ मिलकर नशे का अवैध व्यापार कर रहे थे।
पुलिस पहले ही इस परिवार के 9 अन्य सदस्यों को जेल भेज चुकी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने नशीली सामग्री के साथ एक इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद किए हैं। पुलिस ने विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम विरुद्ध धारा 21,22 नारकोटिक्स के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।