@

सकती:अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,पास से इलेक्ट्रानिक स्कूटी भी जप्त।

अनीस सोनकर

सकती : डबरा अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा 03 किलो 180ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,पास से इलेक्ट्रानिक स्कूटी भी जप्त। डभरा पुलिस की कार्यवाही,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से. ) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। दिनांक 28.10.2024 को जरिये मुखबीर के मोबाईल से सूचना मिला है कि ग्राम बगरैल का ताराचंद पटेल अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा अपने स्कूटी से ग्राम बगरैल से दोपहर करीब 01 से 02 बजे के मध्य ग्राम चुराघांठा की ओर लेकर जाने वाला है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी ताराचंद पटेल पिता रूपधर पटेल उम्र 50 वर्ष साकिन बगरैल थाना डभरा के इलेक्ट्रानिक स्कूटी से दो सफेद पन्नी में एवं एक भूरा मटमैला रंग की पन्नी में लिपटा हुआ 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजन 03 किलो 180 ग्राम किमती 24000 रूपये तथा ग्रे कलर की बिना नंबर की इलेक्ट्रानिक स्कूटी E-TORQ PRO किमती 40000 रूपये कुल किमती 64000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 388/2024 घारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर दिनांक 28.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!