बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते हुए 26 जुवारी चढ़े पुलिस हत्थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम हिर्री कमदपारा नहर पारा नदी किनारे एवं ग्राम कोसमाडीह में छापामार कार्यवाही की,पुलिस ने 26जुआरियों को पकड़ा मौके से 16,750 रुपये नगद और ताश बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिर्री और कोसमडीह गांवों के निवासी शामिल हैं। हिर्री से लखन लाल कॅक्ट, सोनू यादव, जगेश्वर केवट, भोला केवट, योगेश केंवट, राजा पटेल, बहोरन साहू, सुनील साहू, भागीरथी साहू, भरत केवट, रामकुमार साहू, कृष्ण कुमार केवट और कोसमडीह से तीजराम खाण्डे, भीरगू महिलांगे, देवानंद राम, हंगराम घोसले, जनक प्रकाश सोनी, अजय सोनी, रूपेश सोनी, हरेमन सोनी, विनोद महिलांगे, चन्द्र प्रकाश भार्गव, अनिल डहरिया, हरदीप सोनी, प्रकाश डहरिया और तुषार चन्द्रसेन शामिल हैं।
ग्राम हिर्री के कमदपारा नहर पारा और कोसमडीह में तालाब के पास छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। कुछ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने 26 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान, सहायक उप नि संजय यादव, प्रा आरक्षक किशन लाल, आरक्षक नवीन, मिथलेश सोनवानी, राकेश भारद्वाज,प्रेम बंजारे,दिनेश निराला, संजय बंजारे की अहम भूमिका रही