@

बिलासपुर :सकरी :ड्राई डे पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, देशी शराब जप्त,जमीन एव पेड़ के भीतर मिली शराब,

मोहम्मद जुनैद खान CG क्राइम बिलासपुर – जिले में ड्राई डे पर शराब की अवैध बिक्री करने कोचीयो द्वारा शराब छुपाकर रखा था. जिसकी भनक आबकारी विभाग की टीम को लग गयी.टीम ने सकरी स्थित शांतिनगर मे दबिश देकर 250 नग देशी शराब जप्त किया।कोचियों ने शराब को जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर गड़ा के रखा हुआ था।



सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि तखतपुर, सकरी, बेलटुकरी में दबिश देकर  आकाश पाल पिता समयलाल निवासी शांतिनगर थाना सकरी से 45 लीटर देशी शराब,   नरोत्तम सहिस पिता हरिराम साहिश  थाना तखतपुर  से 7लीटर महुआ शराब, रामायण  सहिस पिता हरिराम साहिस थाना तखतपुर  से 9लीटर देशी मदिरा जब्त कर लिया।

आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम तहत धारा 34 (2) 59 क  का प्रकरण दर्ज कर  आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं भाटापारा बेलटुकरी के बोधन तालाब के पास आम के पेड़ के खोह से तालाब से,खेत से 430 लीटर महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) 59क क का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया। कुल 54 लीटर देशी शराब, 437 लीटर कच्ची महुआ शराब टोटल 491लीटर शराब जब्त कर लिया है।

वही बेलटुकरी मे पेड़ के ऊपर टीम को महुआ शराब मिला. साथ ही तलाब के भीतर से भी टीम ने डब्बे मे भरकर छुपाये गये महुआ शराब को जप्त किया. मामले मे टीम ने आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!