@

शुष्क दिवस के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान.

अनीश सोनकर –जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शुष्क दिवस के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान,अभियान में विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 14 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 15 आरोपी शराब कोचियों को पकड़ा गया।

संपूर्ण अभियान में कुल ₹80,800 कीमत मूल्य का 228 लीटर महुआ एवं 191 पाव देसी मसाला/अंग्रेजी शराब एवं 09 नग बियर किया गया जप्त।इस दौरान अभियान में थाना सिटी कोतवाली द्वारा 03, पलारी 02, कसडोल 02, गिधौरी 02, भाटापारा शहर 02, सिमगा, सुहेला, चौकी गिरौदपुरी एवं चौकी सोनाखान द्वारा द्वारा 01-01 शराब कोचिया को पकड़ा गया।



आरोपियों के नाम
1. दीपक घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. दीपक घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरखी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण
3. अच्छे मिरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी
4. इकतांश खूंटे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सकरी स थाना पलारी
5. रामाधार पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
6. शेख साहिल उम्र 22 वर्ष निवासी सदर रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
7. कीरत राम चिमनानी उम्र 59 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती टॉकीज के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
8. रामबाई बर्मन उम्र 74 साल निवासी ग्राम मोहतरा थाना गिधौरी
9. गोवर्धन यादव निवासी ग्राम दर्रा चंकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी
10. दीपक पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
11. राम वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम मिगिरदा पुलिस चौकी सोनाखान थाना कसडोल
12. शत्रुहन बरिहा उम्र 30 साल निवासी ग्राम फुरफुन्दी थाना कसडोल
13. परदेशी बरिहा उम्र 25 साल ग्राम फुरफुन्दी थाना कसडोल
14. मिर्जा अनीश उम्र 38 साल निवासी सिमगा थाना सिमगा
15. पुरुषोत्तम साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोपर थाना सुहेला

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!