मोहम्मद जुनैद खान -बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शांति लॉज के पास करबला में आज सुबह भूपेंद्र साहू के निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार शंतराम केवट के बुलाने पर मजदूरी करने ठेकेदार का भांजा कतियापारा निवासी उत्तम केवट गया हुआ था। जहां काम के दौरान उसका पैर फिसलने की वजह से उत्तम केवट करीब 25 फिट ऊपर निर्माणाधीन मकान से गिर गया। जिसे आनन फानन में ठेकेदार शंतराम केवट सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहा इलाज के कुछ समय बाद ही उत्तम केवट की मौत हो गई।वही डाक्टरों ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर पीएम के लिए शव भेज दिया है।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है।जिसमे निर्माणाधीन मकान के ऊपर से उत्तम केवट अपने अन्य साथी के साथ पैर फिसलने के कारण गिर गया था। लेकिन उसके साथी ने ग्रील को पकड़कर अपनी जान बचा ली। वही उत्तम केवट पहले बिजली के तार के संपर्क में आया जिसके बाद वह नीचे गिर गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तम केवट करेंट लगने के बाद नीचे गिरने से ही मौत हो गई है। बहरहाल मामले में पुलिस ने पंचनामा कर बॉडी को पीएम के बाद परिजनो को सौप दिया है। वही मजदूर के मौत का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।