Bilaspur : कार हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी,
जावेद खान-बिलासपुर शनिवार की रात एक बड़ा हादसा होने से टला। जहां रामा मैग्नेटो मॉल के पास एक हुंडई क्रेटा कार CG10BH6665 अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। यह घटना करीब रा 11:30 बजे मैग्नेटो मॉल के सामने की है, जानकारी के अनुसार क्रेटा सवार वाहन चालक व्यापार विहार की तरफ से आ रहा था….