जावेद खान –सक्ती : जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के साथ साथ नशीले पदार्थ के सोर्स का पता लगाकर एण्ड टू एण्ड विवेचना कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर से सूचना पर आरोपी तुलाराम उर्फ अतुल कुंम्हार पिता स्व शोभाराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष ग्राम नवापाराकला के कब्जे से एक थैला में चार डिब्बा में 47 पता(स्ट्रिप) में कुल 2350 नग अल्फाजोलम टैबलेट कुल 2350 टैबलेट कुल कीमती 5640 एवं एक पुरानी इस्तेमाली समसंग कंपनी का एड्राईड मोबाईल ALAXY – M 30S टच स्क्रीन चालू हालत में, कीमती करीब 10000 रूपये जुमला कीमती 15640 रूपये को जप्त किया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के सोर्स के संबंध में आरोपी तुलाराम उर्फ अतुल कुंम्हार से पूछताछ करने पर ग्राम पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ निवासी सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद से खरीदकर लाना बताया गया तथा सुनील कुमार निषाद से पूछताछ करने पर मयुर गोहिल निवासी रायगढ़ खरीदना बताया गया। प्रकरण में दबिस देकर मयुर गोहिल को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया की वह साकेत फार्मा रायगढ़ में मैनेजर है जिसके मालिक के जानकारी बगैर अवैध कमाई करने की नियत से उक्त नशीली टेबलेट को चोरी कर सुनील कुमार निषाद को 04 माह से सप्लाई कर रहा है। प्रकरण के आरेापीगण का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपी-
1. तुलाराम उर्फ अतुल कुम्हार पिता स्व शोभाराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष साकिन नववापाराकला थाना सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०)
2 मयुर गोहिल पिता विष्णु गोहील उम्र 34 वर्ष साकिन कांटाभाजी जिला बलांगीर (उड़ीसा) हालमु- हाउसिंग बोर्ड कालोनी हाउस नं. K 402 थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग.
3 सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ छ.ग.