CG CRIME रायपुर : रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट के बैकवर्ड लिंकेज पर कार्यवाही करते हुए एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन) के सप्लायर आर्यन ठाकरे को 65 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया! 23.09.24 को थाना टिकरापारा क्षेत्र से एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट संचालन करते आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ा गया था। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स सप्लाय चैन के बैकवर्ड लिंकेज पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा गया।
रायपुर क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी अभिषेक साहू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आर्यन ठाकरे हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी आर्यन ठाकरे को नरईया तालाब के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जहां से उसके पास से 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।