मोहम्मद जुनैद खान
बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार जिले के ग्राम दामाखेड़ा में बीते शुक्रवार दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में पटाखा फोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम दामाखेड़ा के ही रहने वाले हैं।ग्राम दामाखेड़ा में शांति व्यवस्था हेतु बल तैनात किया गया है, और क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में और हालात शांतिपूर्ण है। बता दें कि दामाखेड़ा कबीर आश्रम में पटाखा फोड़ने की विवाद को लेकर काफी बवाल हुआ था। जिसको लेकर गृह मंत्री समेत पुलिस के आला अधिकारी दामाखेड़ा पहुंचे थे, फिलहाल गांव में माहौल शांतिपूर्ण है एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण एकत्रित होकर लाठी- डण्डा के साथ दामाखेड़ा स्थित कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल में पहुंचे थे। उन लोगों ने यहां अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। मामले की जानकारी मिलते ही देर रात 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, बलौदाबाजार एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी आनन- फानन में दामाखेड़ा पहुंचे और गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलकर स्थिति को संभाला। मामला शुक्रवार की रात 9:00 बजे शुरू हुआ। जब प्रकाश मुनि नाम साहेब दीपावली पूजन के पश्चात अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ गांव में निकले। तभी किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर के अंदर बम फटाखा जलाकर फेंक दिया, साथ ही उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया। जिससे कि धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहब नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सिमगा थाना सहित गृह मंत्री से कर दी । जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग समेत 16 लोगों को गिरफ़्तार किया।
जिस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।