मोहम्मद जुनैद खान
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र में असामाजिक नशेड़ी प्रवृत्ति गैंग, बदमाश और चाकू बाजी की घटना लगातार बढ़ने से लोगों मै काफी दहशत है , वहीं रात में राहगीरों से लूट चाकू मारने मार पिट करने वालों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे थे।इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। पुलिस भी कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है, हाल ही में मोबाइल रखने के लेकर हुए बाद में एक युवक पर तीन लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। जिन्हें गिरफ्तार कर भेजा गया है। वही अलग-अलग मामलों में एक दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपियों से चाकू भी बरामद हुआ है। चाकू की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है।
पेट्रोलिंग दौरान लिंगियाडीह, चिंगराजपारा, मोपका क्षेत्र में कुछ असामाजिक नशेड़ी प्रवृत्ति के लड़के जिसमें विक्की अहिरवार पिता रोहित अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह। अमित निषाद पिता फागुराम निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी चिंगराजपारा प्रभात चौक। संजू गंधर्व पिता महेश गंधर्व उम्र 20 वर्ष निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह। अजय कुमार गंधर्व पिता महेश गंधर्व उम्र 38 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह। भानू उर्फ लक्ष्मण साहू पिता जगमोहन साहू उम्र 18 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह। मोहित बांधकर पिता जयसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह। मनीष अहिरवार पिता नीलू अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी मोपका। नशा सेवन कर समूह बनाकर उपद्रव करते रहने की शिकायते मिलने पर थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम मौके पर भेजा गया। जहां क्षेत्र में उपद्रव करते हुये पकड़ा गया जिनके विरूद्ध बीएनएसएस की धारा 170/126,135 के तहत् कार्यवाही की गई है।