सकती : प्रतिबंधित नशीला पदार्थ सीरप का सप्लायर पटना से गिरफतार। कोरियर के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सो एवं छत्तीसगढ़ में करता था सूखे नशे की सप्लाई।






CG CRIME सकती : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर कड़ी करवाई और ज़ीरो टॉलरेंस की रणनीति अपनाते हुए, अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।दिशा निर्देश के परिपालन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 12.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि चूना भटठी के पास ग्राम रगजा मे एक ब्यक्ति नशीली कफ सिरफ स्कुटी में रखकर ग्राहक तलास रहा है कि मुखबीर सूचना पर NDPS ACT के तहत विधिक प्रावधानों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबीर के बताये स्थान पहुंच कर घेराबंदी   अमित कुमार सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष ग्राम परसापाली थाना *खरसिया जिला रायगढ़* से  02 नग खाखी रंग के कार्टुन में रखा 235 नग प्लास्टिक शीशी मे शीलबंद जिसमे ONEREX Cough Syrup Codeine Phasphate And Triprolidine hydrochloride Syrup लिखा प्रत्येक मे 100-100 एमएल कुल 23500 एमएल किमती 39950 / रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद कर  आरोपी अमित कुमार सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष साकिन परसापाली थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०) का कृत्य धारा 21 (C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया था। विवेचना दौरान पाया गया कि उक्त नशीली पदार्थ सिरप की *सप्लाई कोरियर के माध्यम से पटना बिहार* निवासी मोहन उर्फ रविशंकर प्रसाद सिन्हा के द्वारा किया गया था। जिसे थाना सक्ती और साइबर की संयुक्त टीम के द्वारा पटना से लाकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के पास से एक मोबाइल और नशीली पदार्थ सीरप का बिक्री का रकम 8000 रूपए जब्त किया गया है।अभी तक दो प्रकरण में तीन आरोपी गिरफतार किया गया है।


उक्त करवाई में सक्ति थाना प्रभारी बृजेश तिवारी, साइबर प्रभारी अमित सिंह, एवं स्टाफ ए एस आई एंथोनी एक्का, प्र.आर 33 प्रेम नारायण राठौर, आरक्षक 118 राकेश राठौर,आरक्षक 96 फारुख खान, आर. 113 एलेक्स मिंज, आर.381खगेश्वर राठौर एवम साइबर स्टॉफ

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *