बिलासपुर। पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ प्रहार,थाना रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध व्यापारी पर की गई कार्यवाही। 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रूपयें के साथ आरोपी गिरफ्तार।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध नशे के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्षन में निरीक्षक नरेश कुमार चैहान थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर में दिनाॅंक 10/11/20224 को मुखबीर सूचना मिला की छोटू ढाबा के आगे अंधियारी पारा पुल के पास भारी मात्रा में शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु छुपा कर रखा है। मौके पर तस्दीक कार्यवाही हेतू रवाना हुआ। अंधियारी पारा में मुखबीर के बताये स्थान में दबिश देकर आरोपी ऋषभ राज पिता परमानंद राज उम्र 24 साल साकिन हरनमुडी थाना पाली जिला कोरब (छ.ग.) से 07 लीटर हाथ भठ्ठी से निर्मित महुआ शराब कीमती 1400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा शराब रखने संबंधी किसी भी प्रकार का कागजात नहीं होना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा-34(2) आब. एक्ट। आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करने पाये जाने से मौके पर से आरोपी को थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आर सत्यप्रकाष यादव, आरक्षक धीरज कष्यप,म.आर.स्वाती बंजारे,का विषेष योगदान रहा हैं।