@

Bilaspur:फ़्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया चिल्ड्रनस डे।

बिलासपुर : फ़्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम, बिलासपुर में 14 नवंबर,को 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित बच्चों की खेल  प्रतियोगिता से शुरू हुई, जिसके बाद शाला की डाइरेक्टर श्रीमती रूहीना मेमन एवं स्कूल छोटे छोटे बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति, श्री शेख नज़ीरूद्दीन(छोटे) महोदय का स्वागत गुलदस्ता दे कर किया। श्री शेख नज़ीरूद्दीन द्वारा अपने अल्प भाषण मे महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और सच्चे राजनेता – पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक भाषण दिए तथा भाषण के माध्यम मे उन्होंने बताया की पंडित जवाहरलाल नेहरू जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।

तद पश्चात कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन के टीम वर्क को देखते हुए सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवं बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए देश को एक नए और गौरवशाली भविष्य की ओर अग्रसर करने की कामना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष यूथ कांग्रेस श्री शेरू असलम द्वारा बाल दिवस के अवसर की भावना को स्पष्ट रूप से समझाते हुए नेहरू जी की जीवनी के बारे मे बच्चों बताया की स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बच्चों के बेहद शौकीन थे, इस लगाव के चलते ही हम यह दिन मानते है। आगे अपने संबोधन में छात्रों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने शिक्षकों की उनके जीवंत प्रदर्शन के लिए भी सराहना की। कार्यक्रम मे बच्चों के मनोरंजन हेतु ट्रम्पोलीन, बाउन्सी एयर बलून, गन शॉट गेम, बलून स्ट्राइकिंग गेम, रिंग गेम, लेमन रेस,बाल गेम एवं विभिन्न माइंड गेम आदि से माहौल रोचक और रोमांचक से भरपूर था, जिसे पूर्ण शिक्षकों द्वारा सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध किया गया था। जूनियर एवं सीनियर सेक्शन के शिक्षकों ने अपने सभी बच्चों को विभिन्न खेल खिलाया एवं सभी बच्चों को खिलौने पुरस्कार स्वरूप दिया। कार्यक्रम के शुरू होते ही पुरुस्कार हेतु खिलौनो से सजे सेक्शन को देखते ही बच्चों की खुशी कई गुना बढ़ गयी और छात्र उत्साह से झूम उठे।

तद पश्चात बाल दिवस को बच्चों द्वारा अल्प भोजन एवं विभिन्न फल गृहीत कर भव्य रूप से मनाया गया और स्कूल परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल रहा क्योंकि यह एक ऐसा दिन था जिसमें मौज-मस्ती का बोलबाला था।

बच्चे कार्टून मिक्की मिनी के केरेकटर संग फोटो खिचवाते हुए और सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ़ उठाया। यह छात्रों के लिए खुशी और हँसी से भरा दिन था।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!