@

बिलासपुर :युवक का अपहरण कर पैसे की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने युवक का अपहरण कर उससे जबरन पैसे मांगने वाले दो आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। प्रार्थी मनोज कुमार, जो सिरगिट्टी के गुरुद्वारा के पास का निवासी है, ने 11 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सामान लेने के लिए अपने गांव छिपछिपी गया था। बिलासपुर वापस लौटने के लिए उसने मनेंद्रगढ़ से ट्रेन पकड़ी और 14 नवंबर 2024 की सुबह करीब 2:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन से सिरगिट्टी की ओर पैदल जाते समय बंगला यार्ड के पास दो युवकों ने उसे रोका। मनोज ने उन्हें नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गया, लेकिन वे दोनों युवक उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ने में सफल रहे।

आरोपियों ने मनोज को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर क्रमांक CG10BR 6095) पर बैठाकर सिरगिट्टी के फदहाखार क्षेत्र में ले गए। वहां उन्होंने मनोज के साथ मारपीट की और उससे पैसे की मांग की, यह कहते हुए कि उन्हें नशा करना है और एक गाड़ी खरीदनी है। आरोपियों ने मनोज से जबरन उसके घर फोन करवाया और बहाना बनाया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए उन्हें पैसे की जरूरत है। इस दौरान, मनोज ने बातचीत में आरोपियों के नाम सुने – निशांत नायडू और करन साहू। इंदु चौक के पास मौका पाकर मनोज वहां से भाग निकला और घटना की सूचना अपने परिवार वालों को दी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय कुमार साबद्रा को दी गई। अधिकारियों के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तेजी से कार्यवाही करते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम ने निशांत नायडू उर्फ बाबा (उम्र 24 वर्ष, निवासी पानी टंकी के पास, आदर्श नगर, थाना सिरगिट्टी) और करन साहू उर्फ छोटू (उम्र 22 वर्ष, निवासी कुंदरापारा मिलन चौक, तिफरा, सिरगिट्टी) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, डंडा, और कुछ नकदी भी जब्त की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!